
किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर होगा कलेक्ट्रेट का घेराव : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा
अयोध्या
किसानों की समस्याओं को लेकर 21 अगस्त 2025 को भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा किसान महापंचायत की जाएगी समस्या समाधान न होने की दशा में कलेक्ट्रेट/ जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी अयोध्या को 12 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन 5 अगस्त 2025 को प्राप्त कराकर समस्या समाधान की मांग की गई थी समस्या समाधान न होने की दशा में जिला मुख्यालय पर किसान महापंचायत करने की चेतावनी दी गई थी परंतु अभी तक एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है ,जनपद अयोध्या के अंतर्गत तीन टोल प्लाजा है जो अवैध तरीके से संचालित हैं साक्ष्यों सहित जिला अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी अवैध टोल प्लाजा बंद नहीं किया गया और न ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई।

वर्तमान समय में यूरिया खाद की अपार संकट है किसान पूरे दिन लाइन लगाकर धूप में खड़ा है फिर भी यूरिया खाद नहीं मिल रही है खाद विक्रेताओं द्वारा महंगे दामों पर लक्कड़ के साथ खाद बेचकर किसानों का शोषण किया जा रहा है । बार-बार शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन मौन है जो असहनीय है।
जिला प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं के प्रति बरती जा रही उदासीनता के विरोध में किसान पंचायत की जा रही है और यदि किसान पंचायत में अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।




