अयोध्याराजनीति

किसानों की समस्याओं का समाधान न हुआ तो 21 को होगा कलेक्ट्रेट का घेराव – राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा

किसानों की समस्याओं का समाधान न हुआ तो 21 को होगा कलेक्ट्रेट का घेराव – राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा
 अयोध्या
माह के तीसरे बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले किसान दिवस का आयोजन जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में संपन्न हुआ किसान दिवस में यूरिया खाद की कमी, ओवर रेटिंग तथा टैगिंग का मामला छाया रहा।
    यूरिया खाद के सवाल पर जिला अधिकारी ने बताया कि कृभको यूरिया की रैक आ चुकी है सभी सोसाइटियों पर आज ही पहुंच जाएगी और यूरिया की कमी पूरा हो जाएगी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि साधन सहकारी समितियां के साथ-साथ सभी फुटकर विक्रेताओं की दुकानों को भी यूरिया खाद की आपूर्ति कर दी जाए जिसके कारण भीड़ इकठ्ठा नहीं होगी और कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होगी तथा किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद मिल जाएगी। जिलाधिकारी ने व्यवस्था देते हुए कहा कि निजी दुकानों को भी यूरिया खाद आपूर्ति करके सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों के निगरानी में वितरण कराया जाएगा। छुट्टा जानवरों से दुर्घटनाओं एवं खेती को बचाने के लिए छुट्टा जानवरों को पकड़ कर गौशालाओं में जमा करने तथा गौशालाओं से जानवरों को ना छोड़ने की मांग की गई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या ने कहा कि सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं जिसकी निगरानी विकास भवन से होती रहेगी और कोई भी गौशाला इंचार्ज  गोवंशों को नहीं छोड़ पाएगा, छुट्टा जानवरों को पकड़ने हेतु समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन मुख्य विकास अधिकारी ने दिया। विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन 20 घंटे करने तथा विद्युत तारों को ठीक करने की समस्या पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि शासनादेश के अनुसार विद्युत आपूर्ति जाएगी तथा स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले कुछ फीडर पर खराबी होने के कारण विद्युत आपूर्ति कम हो रही थी अब विद्युत आपूर्ति की दिक्कत नहीं होगी। उप कृषि निदेशक ने बताया कि उड़द, तिल, बाजरा, ज्वार, अरहर, रागी, सावा के मिनीकिट का निशुल्क वितरण कराया गया है वर्तमान समय में तोरिया (लाही) के मिनिकिट हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है। किसान नेता फरीद अहमद ने सोहावल तहसील में बने पानी के टंकी के भ्रष्टाचार का मामला उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कराकर दंडात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया, शंकरपाल पांडे जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ने  ई स्टाप दूने दाम पर बेचने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया।
घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौपा गया है परन्तु समस्याओं का समाधान नहीं किया गया यदि 24 घंटे के अंदर समस्याओं का समाधान न हुआ तो कल दिनांक 21.8.2025 को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।
   किसानों की तरफ से घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य,जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे, संतोष वर्मा ,विवेक पटेल, रविंद्र मौर्य,केशव राम यादव, रवि शंकर पांडे, जितेंद्र कुमार, रामदीन,त्रिलोकी गोस्वामी, उर्मिला निषाद,शहजादी बेगम, फूल कली आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!