अयोध्यानियुक्ति पत्र वितरण

क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, डाभासेमर में आयोजित किया गया मुख्यसेविकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण 

क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, डाभासेमर में आयोजित किया गया मुख्यसेविकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण
अयोध्या
उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ से सीधी भर्ती द्वारा नवचयनित गृह जनपद अयोध्या की 107 मुख्यसेविकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, डाभासेमर में आयोजित किया गया, जिसमें मा० जनप्रतिनिधि श्री चन्द्रभानु पासवान एवं मुख्य विकास अधिकारी, श्री कृष्ण कुमार सिंह तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बाँटे।
प्रदेश में 2425 नवचयनित मुख्यसेविकाओं को दिनांक 27.08.2025 को अपने गृह जनपदों में नियुक्ति पत्र वितरण की कार्यवाही सभी जनपदों में आयोजित किया गया। प्रदेश मुख्यालय पर लोकभवन में लखनऊ एवं अन्य 10 जनपदों से सफल अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र प्रदान करने का कार्य मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० द्वारा दिनांक 27.08.205 को प्रातः 11:00 बजे द्वारा करने व इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कराने के बाद जनपद में यह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। सभी सफल अभ्यर्थियों को तैनाती जनपद का आवंटन मुख्यालय/लखनऊ से होगा, इसके लिए पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिस पर उनसे प्राथमिकता वाले जनपद को फीड कराते हुए वरिष्ठता क्रम के अनुसार जनपद आवंटन का कार्य भी यथाशीघ्र होगा। वास्तव मे जनपद अयोध्या से 108 नवचयनित मुख्यसेविकाओं की सूची मुख्यलाय लखनऊ से प्राप्त थी, जिसमें से एक ने अम्बेडकरनगर में अपने लिए कार्यक्रम में शामिल होने, एक अन्य का पुलिस वैरिफिकेशन रिपोर्ट संतोषजनक न होने तथा एक अन्य द्वारा अपनी मेडिकल परीक्षण नकराने व अन्य किसी शासकीय सेवा में सेवा योजित होने के कारण कुल 105 नवचयनितों को नियुक्ति पत्र बाँटा गया। मा० विधायक मिल्कीपुर श्री चन्द्रभानु पासवान ने सभी के लिए शुभकामना दी, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्री कृष्ण कुमार सिंह ने बाल विकास विभाग में मुख्यसेविका के पदीय दायित्वों से अवगत कराते हुए महिलाओं एवं बच्चों के लिए सेवा में चयनित होने की ईश्वरीय देन बताया तथा सभी को इसे गर्व करने को महसूस कराया। सभी नवचयनितों को नियुक्ति पत्र मंच से एक-एक कर बारी-बारी से दिया गया जो बेहद अनुशासित कार्यक्रम था, बाद में सभी सफल व नवचयनित मुख्यसेविकाओं ने मा० विधायक जी के साथ व विभागीय अधिकारियों के साथ पृथक से भी नियुक्ति पत्र के साथ फोटो खिचवाये, अपने परिवार के साथ भी अनेक मुख्यसेविकाओं ने पूरी प्रसन्नता सहित फोटो खिचवाई।
इस अवसर पर सभी नवचयनित मुख्यसेविकाएँ एवं उनके परिवारी सदस्य बेहद खुश व प्रसन्न दिखे तथा उ०प्र० सरकार की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खण्डों के बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रवि श्रीवास्तव, श्री सत्य प्रकाश पाण्डेय, श्री दिनेश कुमार, श्री राजेश कुमार गुप्त. श्री ओमप्रकाश, डा० अनीता सोनकर, श्रीमती रेनू यादव, श्रीमती प्रियका दूबे एवं श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय तथा अन्य स्टाफ द्वारा व्यवस्था संभाली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!