लखनऊ
माननीय मुख्यमंत्री जी को सरकारी धन के दुरुपयोग पर तत्काल रोक लगानी चाहिए: डॉक्टर मुरलीधर सिंह “अधिवक्ता मा उच्च न्यायालय “

माननीय मुख्यमंत्री जी को सरकारी धन के दुरुपयोग पर तत्काल रोक लगानी चाहिए: डॉक्टर मुरलीधर सिंह “अधिवक्ता मा उच्च न्यायालय “
लखनऊ
माननीय मुख्यमंत्री जी से सूचना विभाग में की कार्यकारी शाखा के पी सी यस अधिकारियों की कम से कम तैनाती करने का अनुरोध ,क्योंकि सूचना अधिकारी पीसीएस अधिकारी होता हैइससे सूचना विभाग के अधिकारियों में कुंठा ग्रस्त होंगे |
डॉक्टर मुरलीधर सिंह
अधिवक्ता
मा उच्च न्यायालय लखनऊ पीठमै सूचना विभाग का पूर्व उपनिदेशक रहा हूं तथा वर्तमान में मा उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में सूचना विभाग में कार्यकारी शाखा के पीसीएस अधिकारियों का ज्यादा नियुक्त करना विभाग की कार्य कुशलता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है |
इसलिए सरकार को और सूचना निदेशक को सोचना चाहिए प्रसार सूचना विभाग का प्रचार प्रसार प्रचार एजेंसियों के माध्यम से चल रहा है |
ऐसे में पीसीएस कार्यकारी शाखा के अधिकारियों का ज्यादा संख्या में नियुक्त करना काम को प्रभावित करना होगा |

श्री राजनाथ सिंह जी श्री राम प्रकाश गुप्ता जी के सरकार में भी ज्यादा पीसीएस अधिकारी नियुक्त किए गए थे, बाद में विभाग में सीबीआई नियुक्ति संबंधी जांच की गई थी तथा भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे लगे थे मुख्य रूप से तत्कालीन अपर निदेशक सूचना श्री प्रभात सिंनहा एवं उपनिदेशक सूचना राजगोपाल वर्मा आरोपी बनाए गए थे उसे समय के सूचना निदेशक श्री महेश गुप्ता थे प्रणाली से रोक लगनी चाहिए |

वैसे ही आउटसोर्सिंग एजेंसियां एवं प्रचार एजेंसियां काम कर रही हैं जो मानक के अनुसार नहीं है| सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी को तत्काल रोक लगानी चाहिए यह मेरी सरकार से जनहित में मांग एवं अनुरोध है |
जय हिंद जय भारत जय अधिवक्ता समाज




