अयोध्या धाम
मशहूर चित्रकार बाबा सत्यनारायण जी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री महेंद्र त्रिपाठी का लिया कुशलक्षेम

मशहूर चित्रकार बाबा सत्यनारायण जी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री महेंद्र त्रिपाठी का लिया कुशलक्षेम
अयोध्या धाम
अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी का इंदौर के मशहूर चित्रकार बाबा सत्यनारायण ने श्री त्रिपाठी के रायगंज आवास पर जा कर लिया कुशलक्षेम तथा श्रीराम जन्मभूमि व राष्ट्रदेव श्रीराम की अपनी लिखी श्रीराम जन्मभूमि की पुस्तक भेंट की बाबा सत्यनारायण मौर्य ने वर्ष 1991 में राम मंदिर परिसर में अपनी चित्रकारी की थी जब श्री त्रिपाठी रामलला के दरबार मे करते थे फोटोग्राफी लगभग 34 वर्ष बाद हुई मुलाकात लगभग 10 महीने से श्री त्रिपाठी सड़क दुर्घटना में हो गए थे गम्भीर रूप से घायल अभी चल रहा है इलाज पुरानी यादे हो गयी ताजा |




