
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी विश्व में एकमात्र हिंदू के प्रति स्पष्ट सोच वाले नेता है : डॉ मुरलीधर सिंह “शास्त्री”अधिवक्ता उच्च न्यायालय
अयोध्या धाम
लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यक्तिवादी या जातिवादी नहीं कठोर सिद्धांत वादी है | योगी जी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी को बेदाग किया जो पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री द्वारा जो माफियाओं का संरक्षण किया जाता था उससे मुक्त किया है| और विश्व में एकमात्र हिंदू के प्रति स्पष्ट सोच वाले नेता नेता है
इनके सरकार में जाति देखकर नहीं मेरिट देखकर नियुक्ति की जाती है |
जैसे आजकल सरकार के प्रमुख चारों पदों पर एक विशेष वैश्य समाज के लोग हैं |
जो अपनी मेरिट से मीडिया में अनावश्यक रूप से योगी को जातिवादी बताया जाता है यह पूर्ण रूप से गलत योगी जी पूर्णता सिद्धांत एवं राष्ट्रवादी राज्य के जनप्रतिनिधि को अपने-अपने क्षेत्र में क्षेत्र के लिए काम करना चाहिए ना कि जातिगत आधार पर अनावश्यक रूप से बैठक करना चाहिए |

इससे समाज को कुछ नहीं मिलने वाला है और ब्राह्मण समाज के नेता के रूप में भाजपा के वरिष्ठ धुरंधर नेता श्री कलराज मिश्र ही प्रेरणा के स्रोत है |
पिछड़े वर्ग के नेता के रूप में साध्वी उमा भारती पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश और पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश का ही स्थान है
जहां तक मैं लगभग 35 साल केंद्रीय एवं राज्य सूचना विभाग में रहा तथा वर्तमान मुख्यमंत्री जी या कोई मुख्यमंत्री सूचना में हस्तक्षेप नहीं करता है |
सूचना विभाग के लोग अपने हिसाब से चलते हैं ,लेकिन सही बात को सूचना विभाग के लोगों को आम जनमानस में मीडिया में समय देना चाहिए| जिससे भ्रम साफ हो सके|
डॉ मुरलीधर सिंह शास्त्री
अधिवक्ता
मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद / लखनऊ पीठ
पूर्व उपनिदेशक अयोध्या धाम वाराणसी एवं पूर्व प्रभारी मीडिया मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लोक भवन एवं प्रभारी प्रेस रूम विधान भवन लखनऊ




