
ॐ शिवालय परिवार के द्वारा 25 वें सावन महोत्सव का समापन समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
अयोध्या

ॐ शिवालय परिवार मंदिर परिसर में भजन संध्या के शुभ अवसर पर कटियार के सिंधी समाज सेवी जिन्हें हम मां जानकी के धर्मपुत्र भी कह सकते हैं श्री राजेश गुरनानी जी का शुभ आगमन हुआ |

पूज्य महंत श्री गणेश राय दास जी,सिंधी समाज के मुखिया राजकुमार मोटवानी, उत्तर प्रदेश सिंधी समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी , भक्त प्रहलाद सेवा समिति के युवा अध्यक्ष विक्रम आहूजा जी के द्वारा सभीं भक्तों की दिव्य उपस्थिति में अंगवस्त्र और महादेव परिवार की शुभ मूरत देकर उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया |

और पूज्य महंत जी द्वारा 25 वे सावन महोत्सव के शुभ समापन में विशेष सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस नगर निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह जी व उनके सहयोगी पंकज सिंह जी को भी अंगवस्त्र भेट कर और शिव परिवार की शुभ मूरत देकर उनका स्वागत किया गया |




