अयोध्या धामधर्म
प्रेस क्लब अयोध्या अध्यक्ष श्री महेंद्र त्रिपाठी ने पत्रकारों के साथ देखी फ़िल्म 695

प्रेस क्लब अयोध्या अध्यक्ष श्री महेंद्र त्रिपाठी ने पत्रकारों के साथ देखी फ़िल्म 695
अयोध्या धाम
अयोध्या के साधु संतों व भाजपा नेताओं ने देखी फिल्म 695, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने भी पत्रकारो के साथ देखी फिल्म, राम मंदिर आंदोलन के 500 वर्षों के संघर्ष की गाथा कही गई है फिल्म 695 में, 6 मतलब 6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस, 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में निर्णय, 5 अगस्त 2020 को रखी गई राम मंदिर की आधारशिला, श्याम चावला है फिल्म के निर्माता,यह फिल्म उन योद्धाओं को समर्पित है |

जिन्होंने राम मंदिर मार्ग के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया, मुख्य भूमिका में है अरुण गोविंद जिन्होंने निभाई है बाबा अभिराम दास की भूमिका, बाबा अभिराम दास ने ही 1949 में बाबरी मस्जिद में रखा था राम लला को जिसे कहा जाता है |
राम लला का प्राकट्य उत्सव, आज ही के दिन 5 अगस्त 2020 को रखी गई थी राम मंदिर की आधारशिला, आज अवध मॉल में फिल्म को किया गया रिलीज। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव ,बम बम यादव पत्रकार आनन्द बेदान्ती त्रिपाठी पत्रकार देवेश पाण्डेय अजेंद्र पाण्डेय विहीप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा आदि पत्रकारो ने देखी फ़िल्म सभी ने सराहना की खासतौर पर फ़िल्म के अंत मे वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी के द्वारा घटना कर्म की पेपर कटिंग फोटो ग्राफ दिखाया गया है जो चर्चा का विषय रहा और फ़िल्म के महत्व को बढाया है |




