Uncategorized
प्रशासनिक सेवा के ईमानदार छवि वाले अधिकारियों को ही उत्तर प्रदेश सेवा प्राधिकरण का सदस्य बनाया जाए : पूर्व उपनिदेशक सूचना “डॉ मुरली धर सिंह जी “

प्रशासनिक सेवा के ईमानदार छवि वाले अधिकारियों को ही उत्तर प्रदेश सेवा प्राधिकरण का सदस्य बनाया जाए : पूर्व उपनिदेशक सूचना “डॉ मुरली धर सिंह जी “
लखनऊ 

पूर्व उपनिदेशक सूचना मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर डॉक्टर मुरली धर सिंह माननीय उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बनने के बाद उत्तर प्रदेश सेवा अधिकरण भी अधिवक्ता नामित हुए | बार के महासचिव श्री जयकुमार जी ने उनका परिचय पत्र अपने चेंबर में सम्मान पूर्वक सौंपा|
डॉमुरलीधर सिंह शास्त्री पूर्व उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम वाराणसी झांसी बस्ती गोरखपुर एवं पूर्व प्रभारी मीडिया सेंटर लोक भवन लखनऊ विधान भवन लखनऊ जो वर्तमान में उच्च न्यायालय के अनुभवी अधिवक्ता हैं इनका उत्तर प्रदेश सेवा प्राधिकरण के बार के महासचिव श्री जयकुमार जी द्वारा जो एक न्यायाधीश परिवार से आते हैं श्री सिंह को अपने बार की सदस्यता दिलाई गई तथा कहा गया आपका सरकारी क्षेत्र में व्यापक अनुभव है और उत्तर प्रदेश सेवा प्राधिकरण में सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के सेवा संबंधी मामले आते हैं
आप हमारे बार के सदस्य बने तथा इसको और मजबूती करें और हमारे अधिकरण कुल 12 पीठासीन अधिकारी होते है जिसमें से मात्र तीन है जिसमें अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुधारानी ठाकुर न्यायिक सदस्य श्री विनोद कुमार दुबे एवं प्रशासनिक सदस्य श्री योगेश्वर राम मिश्रा हमारे नव पद खाली हैं जिसमें पांच न्यायिक के हैं और चार प्रशासनिक है इस पर नए बार के सदस्य सेवा प्राधिकरण बार के नए सदस्य डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री ने कहा कि मैं इस मामले में मुख्यमंत्री जी से को जल्दी पत्र लिखूंगा तथा आग्रह करूंगा की न्यायिक सेवा के योग्य अधिकारियों जिनकी ईमानदार छवि हो जिनका न्यायिक बातों में निस्तारण करने की अधिक क्षमता हो तथा प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जिनकी ईमानदार छवि हो जो भ्रष्ट न हो तो आय से ज्यादा संपति नहीं रखते हो उन लोगों को उत्तर प्रदेश सेवा प्राधिकरण का सदस्य बनाएं क्योंकि प्राधिकरण में लगभग 7000 से ज्यादा बात लंबित हैं |

जो सरकारी सेवक कर्मचारियों के हैं सरकार हमारे सभी क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही हैं और इस क्षेत्र में अच्छा काम करेंगे तो हम जो सरकारी सेवा से अधिवक्ता बन गए हैं हम इसको सरकार का मदद करेंगे तथा मैं मुख्यमंत्री जी से एवं न्याय विभाग से इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने कार्रवाई करवाऊंगl जिससे कि सभी को न्याय मिल सके इस अवसर पर बार के बड़ी संख्या में अधिवक्ता श्री के स विष्ट व श्री आर बी रावत श्री उमेश पांडे श्री अजीत श्रीवास्तव श्री नरेश दीक्षित आदि अधिवक्ता उपस्थित महासचिव श्री जयकुमार ने अपने बार के तरफ से श्री शास्त्री श्री सिंह को सम्मानित किया तथा उनका परिचय पत्र भी भेंट किया |
जय हिंद जय भारत जय जय अधिवक्ता समाज जय संविधान |


