लखनऊशिक्षा विभाग

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में 69 पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश 31 अगस्त तक 

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में 69 पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश 31 अगस्त तक
अयोध्या
उत्तर प्रदेश सरकार का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 कर दिया है। कुलपति आचार्य सत्यकाम के निर्देश पर प्रवेश प्रभारी ने यह निर्णय लिया।
प्राइवेट माध्यम से पढ़ाई करने के इच्छुक सरकारी व निजी क्षेत्र के कर्मचारी, रेगुलर डिप्लोमा, बीटीसी, बीएड कर रहे विद्यार्थी तथा सामान्य छात्र-छात्राएं इस विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा माध्यम से बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीएलआइएस, एमएलआइएस, एमबीए, एमसीए, एमए, एमएससी, एमकॉम, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट एवं जागरूकता पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय इस सत्र में 69 पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनी वेबसाइट www.uprtou.ac.in के माध्यम से करा रहा है।
शिक्षार्थियों की सुविधा हेतु उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के एडेड एवं स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों में अध्ययन केन्द्र संचालित हैं। विश्वविद्यालय ने अयोध्या में क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना कर अध्ययन सामग्री, परामर्श, अधिन्यास एवं परीक्षा संबंधी सहायता उपलब्ध कराने हेतु शिक्षार्थी सहायता पटल भी प्रारंभ किया है।
विश्वविद्यालय कर्मकांड विषय में भी एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इसकी पात्रता इंटरमीडिएट (संस्कृत विषय सहित) है। यह डिप्लोमा कर्मकांड कार्य करने वाले लोगों के लिए विशेष अवसर है।
क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या के प्रभारी डा. शशि भूषण राम त्रिपाठी ने बताया कि राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय हर वर्ग—सरकारी व निजी नौकरी पेशा, कृषक, मजदूर, रेहड़ी-ठेला लगाने वाले, गृहणियों एवं समाज के अंतिम पायदान पर स्थित व्यक्ति—को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान कर रहा है।
प्रवेशित शिक्षार्थियों को अध्ययन सामग्री डाक से भेजी जाती है, साथ ही वीडियो लेक्चर एवं ऑनलाइन परामर्श कक्षाएं भी संचालित की जाती हैं।
विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थियों की ऑनलाइन सुविधा हेतु एकलव्य ऐप भी लॉन्च किया है। इसे डाउनलोड कर विद्यार्थी कोर्स से संबंधित जानकारी और सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
यशस्वी कुलपति आचार्य सत्यकाम शिक्षण प्रणाली को और अधिक सुगम व प्रभावी बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या इस समय सभी कोर्स में ऑनस्पॉट प्रवेश प्रक्रिया चला रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश के लिए बीएनएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जनौरा बाईपास, परिक्रमा मार्ग, अयोध्या स्थित केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!