अयोध्यास्वास्थ्य

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा


राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा
मयाबाज़ार/ अयोध्या
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर
 शिक्षा क्षेत्र मया के अन्तर्गत स्थित बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज, मया – अयोध्या में सभी बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा।और बच्चों को पेट के कीड़े के बारे में बताया गया की कृमि नाशक एलबेंडाजाल 6 महीने में एक बार जरूर खाना चाहिये। नहीं तो पेट के कीड़े लीवर पर अटैक कर देते हैं, जिसकी वजह से बच्चों को पेट दर्द,भूख न लगना,आंतों में रुकावट, वजन घटना,उल्टी,दस्त एवं चिड़चिड़ापन जैसी गम्भीर एवं जटिल संक्रमण के शिकार हो जाते हैं, जिसके कारण बच्चों का पढ़ने में बिल्कुल मन नहीं लगता हैं।
इसलिए 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को सभी विद्यालयों में सरकार द्वारा एल्बेंडाजोल की दवा साल में दो बार अगस्त और फरवरी महीने में खिलाई जाती हैं,ताकि बच्चों के पेट में कीड़े की रोकथाम पर काबू पाया जा सकें। लेकिन एल्बेंडाजाल की गोली को चबाकर ही खाना चहिये,एवं उसके बाद एक गिलास पानी जरूर पीना चाहिये।प्रभारी प्रधानाध्यक एम.ए. इदरीशी ने सभी बच्चों को एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा खाने के बारे में एवं उसके फायदे के विषय में विस्तार से जानकारी दी। सीएचसी मया बाज़ार राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद आज़म ने बताया कि एल्बेंडाजाल परजीवियों जैसे कि टेपवर्म से होने वाले संक्रमण का इलाज करता हैं, तथा यह परजीवी को मारकर काम करता हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेखर इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, रामप्रकाश सिंह,संदीप तिवारी,विनय कुमार,अखिलेश गौड़, सचिन सिंह एवं रुख्सार बानों, सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकायें एवं बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!