अयोध्या धामधर्म
श्रीराम लला के समक्ष श्रीधर फड़के ने गाया गीत रामायण

श्रीराम लला के समक्ष श्रीधर फड़के ने गाया गीत रामायण
अयोध्या धाम
सुप्रसिद्ध गायक श्रीधर फड़के आज अपने परिजनों और गायक, वादकों की कुल उन्नीस लोगों की टोली संग यज्ञशाला में श्रीराम लला को गीत रामायण सुनाया और दर्शन पूजन किया।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने गायक का रामनामी पटका उढ़ाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, शैलेन्द्र शुक्ल आदि उपस्थित थे।





