
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व सांसद वीरांगना श्रीमती फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गई
अयोध्या
समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व सांसद वीरांगना श्रीमती फूलन देवी जी की जयंती महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में धूमधाम से मनाई गई |
आज समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व सांसद वीरांगना श्रीमती फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस मौके महानगर अध्यक्ष शाम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामीद जाफर मीसम व पार्टी के पदाधिकारी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा फूलन देवी का जन्म 10 अगस्त 1963 को उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव में मल्लाह परिवार में हुआ था इन्होंने अपने ऊपर हुए जुल्म और अत्याचार के खिलाफ डटकर सामना किया था 1994 में उत्तर प्रदेश की सरकार के मुखिया आदरणीय नेताजी ने उनके ऊपर लगे जुल्म अत्याचार के खिलाफ सारे मुकदमे वापस लेकर उनको संसद तक पहुंचाने का काम किया महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा वीरांगना फूलन देवी का जन्म मल्लाह परिवार में हुआ था इनका जीवन हमेशा कठिनाइयों के दौर से गुजरा और प्रदेश की सरकारों ने इनके ऊपर बहुत सारे मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया लेकिन सपा मुखिया आदरणीय नेताजी ने इनको जेल से निकाल कर मिर्जापुर से चुनाव लड़ाकर संसद तक पहुंचाने का काम किया था महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसाम प्रदेश सचिव राम अचल यादव उपाध्यक्ष श्री चंद यादव प्रवीण राठौर छात्र सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम जिला उपाध्यक्ष आरौनी पासवान, जेपी यादव, अजय यादव, ऋतुराज सिंह, महिला महानगर अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा जायसवाल, श्रीमती पूजा वर्मा देशराज यादव, ननकन यादव, पार्षद राम भवन यादव, कमलेश सोलंकी योगेश श्रीवास्तव मिंटू महानगर अध्यक्ष अजय यादव, मोहम्मद आयान, आलोक पाल, बाबा बहिनी जिला अध्यक्ष कृष्णा निषाद सनी मिर्जा आदि लोग मौजूद रहे |




