अयोध्या

समर बहादुर पटेल के पुत्र की हत्या के लिए कालेज का प्रबंधतंत्र दोषी है : पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय “पवन पाण्डेय” 

समर बहादुर पटेल के पुत्र की हत्या के लिए कालेज का प्रबंधतंत्र दोषी है : पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय “पवन पाण्डेय”
अयोध्या
 राजश्री दशरथ मेडिकल कालेज अयोध्या के मेडिकल छात्र जौनपुर निवासी  सागर पटेल जिसकी मेडिकल कालेज से सम्बन्धित छात्रावास में संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई थी के संबंध में अयोध्या के पूर्व मंत्री /पूर्व विधायक मा तेज नारायण पाण्डेय “पवन पाण्डेय” और जौनपुर मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के विधायक मा पंकज पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल और मृत छात्र के पिता समर बहादुर पटेल और परिजनों के साथ जनपद अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम से भेट की,मृतक छात्र सागर पटेल के पिता ने एक लिखिए शिकायती/प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी अयोध्या को देकर अपने पुत्र सागर पटेल की हत्या का आरोप मेडिकल कालेज के प्राचार्य,और प्रोफेसर और कॉलेज प्रशासन पर लगाया और अपने पुत्र की हत्या किए जाने और प्रताड़ना किए जाने का आरोप भी लगाया,और कहा की उनके पुत्र की हत्या के लिए कालेज का प्रबंधतंत्र दोषी है,अयोध्या के पूर्व विधायक तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा की एक होनहार मेडिकल छात्र का चला जाना दुखदायी है,इस घटना की निष्पक्ष जांच की और दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोषियों को दंडित किए जाने की मांग भी पवन पाण्डेय ने की और कहा ऐसी घटना भविष्य में किसी छात्र के साथ दोबारा ना हो,इस सरकार में देश का भविष्य छात्र,नौजवान,महिला कोई सुरक्षित नहीं है,मृतक छात्र की लड़ाई समाजवादी पार्टी पूरी ईमानदारी से लड़ेगी,मा विधायक पंकज पटेल ने कहा की मृतक छात्र गरीब परिवार से था और अपने परिवार का इकलौता,मेधावी बेटा था उसका जाना दुखद है,हम सब परिवार के साथ है,मै इस घटना को विधानसभा में भी उठाऊंगा,सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव शावेज़ जाफरी एडवोकेट ने कहा की पीड़ित परिवार को विधिक लड़ाई में पूर्ण सहायता दिया जाएगा,जिलाधिकारी अयोध्या ने नेतागण और परिवारजन की बात को सुनते हुए निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन,मा विधायक मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)पवन पटेल,शावेज़ जाफरी एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता सभा,रामकरण यादव एडवोकेट,लाल बहादुर शुक्ला एडवोकेट,गोविंद यादव एडवोकेट,विजय प्रताप एडवोकेट,धर्मेंद्र यादव,सतीश वर्मा,दिलीप कुमार एडवोकेट,चंद्रभान गौतम एडवोकेट,शशिकांत विद्यार्थी एडवोकेट,शिवदयाल एडवोकेट, राजकिशोर चौरसिया एडवोकेटअलीअहमद,,प्रमोद,राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!