अयोध्याबार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश
अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की आवश्यकता है : अजय शुक्ला

अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की आवश्यकता है : अजय शुक्ला
अयोध्या
न्यायिक प्रवृत्ति के पदों पर सक्षम अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जानी चाहिए अयोध्या उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ निरंतर दुर्व्यवहार हिंसक घटनाएं एवं अधिवक्ताओं की हत्याओं के संबंध में शीघ्र रूप से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की आवश्यकता है, उक्त बातें बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या की कचेहरी में जनसंपर्क करने के दौरान कहीं श्री शुक्ल ने आगे कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट का ड्राफ्ट बनाकर उत्तर प्रदेश की सरकार को सौप जा चुका है किंतु सरकार की उदासीनता और शिथिलता के कारण यह ड्राफ्ट पास नहीं हो पा रहा है, श्री शुक्ल ने आगे बताया कि सरकार के कहने पर बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश द्वारा 10 माह पूर्व ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट का ड्राफ्ट तैयार करके दिया जा चुका है किंतु उसके बावजूद भी सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास नहीं कर रही है, जनसंपर्क के दौरान बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या के वर्तमान अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह एवं महामंत्री गिरीश चंद्र तिवारी की ओर से अजय कुमार शुक्ला का स्वागत एवं सत्कार किया गया लगभग 15 मिनट की वार्ता में कई गंभीर विषयों पर चर्चा की गई, वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष कुमार पांडेय एवं उनके अधिवक्ता साथियों द्वारा पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला को रामलला की प्रतिमा प्रदान करते हुए एवं माल्यार्पण करते हुए उनका स्वागत किया गया |

जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि बार काउंसिल की संस्कृति पर अधिवक्ता कल्याण ट्रस्टी कमेटी द्वारा फैजाबाद के दिवंगत अधिवक्ता स्वर्गीय इसरार अहमद की पत्नी श्रीमती कुरेशा इसरार अधिवक्ता सतीश चंद्र पांडेय की पत्नी श्रीमती गोमती पांडेय अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह की पत्नी प्रमिला सिंह को 5-5 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है तथा इसे पूर्व उप बार काउंसिल की संस्कृति पर अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की पत्नी रश्मि श्रीवास्तव अधिवक्ता स्वर्गीय महेंद्र कांत पांडेय की पत्नी अंजना पांडेय को 5 लाख की धनराशि प्राप्त करवाई जा चुकी है श्री शुक्ल ने यह भी कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार अधिवक्ता कल्याणकारी योजना की राशि डेढ़ लाख से बढ़कर 5 लाख की जाने का भी स्वागत करते हैं, श्री शुक्ल ने अभी कहा कि न्यायिक प्रवृत्ति के पदों पर अवकाश प्राप्त लोक सेवक के स्थान पर सक्षम अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जानी चाहिए उनके साथ जनसंपर्क करने वाले प्रमुख लोगों में अधिवक्ता मनीष पांडेय, अधिवक्ता राजीव शुक्ला, अधिवक्ता अमन श्रीवास्तव अधिवक्ता रोहित वर्मा अधिवक्ता अजेंद्र कुमार पांडेय, अधिवक्ता श्रीधर मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह, संतोष द्विवेदी,सहित अन्य लोग मौजूद रहे |




