
अयोध्या धाम में ऐतिहासिक एवं पौराणिक रामलीला का संतो ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
अयोध्या धाम
संत श्री तुलसीदास रामलीला समिति द्वारा आयोजित श्री भगवदाचार्य स्मारक सदन पौराणिक एवं ऐतिहासिक रामलीला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया | अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष- विंदुगद्याचार्य श्रीमहंत देवेंद्रप्रसादाचार्य जी महाराज, महामंत्री- स्वामी श्री संजय दास जी महाराज, कोषाध्यक्ष- स्वामी श्री अवधेश कुमार दास जी महाराज, उपाध्यक्ष- महंत जनार्दन दास जी महाराज, डॉ महेश दास जी महाराज, अंतरराष्ट्रीय पहलवान महंत राजेश दास जी महाराज, महंत सत्यदेव दास जी महाराज महासचिव निर्वाणी अनी, व्यास सरोज दास जी महाराज,

महंत दामोदर दास जी महाराज खाक चौक, नागा राम लखन दास जी महाराज, आचार्य मुकेश दास जी महाराज, श्री अभिषेक मिश्र जी सहित आदि की संख्या में साधु संत वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित रहे |




