
अयोध्या मंडलीय चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर किसान पंचायत करने की चेतावनी : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा
अयोध्या
अयोध्या मंडलीय चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, डॉक्टरों की लापरवाही, कर्मचारियों द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने आदि समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा 23 सितंबर 2025 को मंडलीय चिकित्सालय के परिसर में किसान पंचायत करने की चेतावनी दी है।
उक्त के संबंध में भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा जिला अधिकारी को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सोपा गया है जिसकी प्रतिलिपि प्राचार्य राजर्षि दशरथ चिकित्सा महाविद्यालय/ मंडलीय चिकित्सालय को सौंप कर 22 सितंबर तक समस्या समाधान करने की मांग की गई है समस्या समाधान न होने की दशा में 23 सितंबर को मंडलीय चिकित्सालय परिसर मैं मैं किसान पंचायत करने का ऐलान किया है।

भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने बताया की मंडलीय चिकित्सालय में अक्सर डॉक्टर गायब रहते हैं वार्ड बॉय के सहारे चिकित्सालय संचालित होता है तमाम डॉक्टर व वार्ड बॉय दलाल पाल रखे हैं जिसके माध्यम से आम जनता/ मरीजों का शोषण करते हैं, मंडलीय चिकित्सालय में पर्ची बनाना कठिन कार्य है पर्ची बनाने हेतु आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य जो है जिसके माध्यम से आभा कार्ड बनने के बाद ही पर्ची काटी जाती है जो एक जटिल समस्या है जिसके कारण तमाम मरीज वापस चले जाते हैं और तमाम मरीज आभा रजिस्ट्रेशन कराते कराते डॉक्टर अपने घर चले जाते हैं जिसके कारण मरीज को भारी समस्या हो रही है। आभा रजिस्ट्रेशन के लिए एंड्रॉयड फोन का होना भी अनिवार्य है। घनश्याम वर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल की तरह मंडलीय चिकित्सालय में भी पर्ची बनाई जाए और डॉक्टर प्रतिदिन चिकित्सालय में बैठने का कार्य करें ,जनता के साथ सही व्यवहार करें ,दलालों के प्रवेश को पाबंद किया जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।




