अयोध्या धामधर्म
अयोध्या में महाराष्ट्र से उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

अयोध्या में महाराष्ट्र से उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
अयोध्या धाम
प्रभु श्रीराम की नगरी में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब महाराष्ट्र से आए 2500 से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। श्रद्धालुओं ने राम मंदिर, कनक भवन, हनुमानगढ़ी और पावन सरयू तट पर दर्शन-पूजन कर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस भव्य यात्रा की अध्यक्षता रामदासजी दाभाड़े, मा. सदस्य जिल्हा परिषद पुणे द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से अयोध्या और काशी तक निशुल्क सेवा के तहत यह यात्रा कराई गई है। दाभाड़े ने कहा कि “योगी-मोदी सरकार ने अयोध्या का ऐतिहासिक विकास किया है। प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने से न सिर्फ अयोध्या बल्कि पूरे प्रदेश और देश का वैभव बढ़ा है। अब देश-विदेश से यहां श्रद्धालुओं का आना जारी है, जिससे भारत की पहचान और गौरव में वृद्धि हुई है।” उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनों में 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या लाने की योजना बनाई गई है। दर्शन-पूजन के बाद शाम को विवाह उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सभी श्रद्धालुओं ने एक साथ भगवान श्री सीताराम के स्वरूप का दर्शन-पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुआ, जिसमें अयोध्या की संस्कृति पर नित्य गायन किया गया। भक्ति और भावनाओं से भरे इस माहौल में सभी श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए।
इस यात्रा में शामिल प्रमुख हस्तियों में –
रामदासजी दाभाड़े – मा. सदस्य, जिल्हा परिषद पुणे महेंद्रजी भाड़ळे – उपसरपंच, वाघोली पुणे
संदीपजी सातव – जिल्हा अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा, पुणे रत्नमाला संदीपजी सातव – अध्यक्ष, रत्नदीप सोशल फाउंडेशन, पुणे रामनगरी में श्रद्धालुओं का जोश और उमंग देखने लायक था। हर कोई प्रभु श्रीराम के जयकारों से माहौल को भक्तिमय कर रहा था।



