
भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है : पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय “पवन”
अयोध्या
समाजवादी पार्टी अयोध्या विधानसभा की मासिक बैठक में प्रबुद्ध जनों का सपा विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव व उपाध्यक्ष आशीष वर्मा ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर किया स्वागत |
आज समाजवादी पार्टी अयोध्या विधानसभा की मासिक बैठक अयोध्या विधानसभा में आयोजित की गई बैठक में आए हुए सभी प्रबुद्ध जनों का अयोध्या सपा विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव व उपाध्यक्ष आशीष वर्मा ने माला पहनाकर व सभी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव व संचालन उपाध्यक्ष राजेश कोरी ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव मौजूद रहे सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है उन्होंने कहा इस सरकार में नौजवान किसान मजदूर व्यापारी सभी परेशान है नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है किसानो की जमीन कौड़ियों के भाव जबरदस्ती ली जा रही है सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है उन्होंने कहा 2024 में यही नौजवान किसान बेरोजगार पीड़ित दलित अगढ़ा पिछड़ा और अयोध्या के व्यापारियों ने अयोध्या की धरती से आदरणीय अवधेश प्रसाद जी को संसद में भेजने का काम किया था और अब यही लोग 2027 के चुनाव में अयोध्या की सभी विधानसभा सीटों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीता कर प्रदेश में फिर से अखिलेश यादव की सरकार बनाएंगे जिससे प्रदेश में फिर से अमन चैन कायम हो सके सपा विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ने मासिक बैठक में आए हुए सभी प्रबुद्ध जनों पार्टी के पदाधिकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया इस मौके पर आए हुए सभी प्रबुद्ध जनों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में फिर से 2027 के चुनाव में श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, उपाध्यक्ष राजेश कोरी, प्रवक्ता राकेश यादव,लाल बहादुर शुक्ला, शमशेर यादव, एडवोकेटजगदीश यादव, हरिराम वर्मा, आशीष वर्मा, सुरेंद्र यादव श्रीपाल यादव, अखिलेश वर्मा, ध्रुव कुमार मौर्य, सीताराम मौर्य, सभाजीत वर्मा, उदल यादव, उमेश यादव, हीरालाल वर्मा, जय राम वर्मा, गयादीन वर्मा मायाराम, आलोक वर्मा, जिलेदार आदि लोग मौजूद रहे |




