अयोध्या धामभारत यात्रा

भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे   यात्रा भारत और भूटान के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करती है

भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे   यात्रा भारत और भूटान के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करती है

अयोध्या धाम 

भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। यहां आगमन पर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जहां उनका रेड कार्पेट पर स्वागत हुआ वहीं उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में स्थित भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने परिसर में मौजूद अन्य मंदिरों में भी दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री तोबगे ने करीब 1 घंटे 40 मिनट तक राम जन्मभूमि परिसर में बिताया और रामलला की पूजा-अर्चना की। उनके साथ प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय जी ने भूटान के प्रधानमंत्री के मंदिर परिसर में दर्शन पूजन की जानकारी वीडियो जारी करते हुए दी है।

उन्होंने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री दाशों शेरिंग टोबगे आज यहां पहुंचे और रामलला का दर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी धर्मपत्नी भी साथ रहीं। भारत सरकार के विदेश और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे। रामलला, राम दरबार, लोवर पिल्थ के चारों खंभे, परकोटा आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री ने पत्नी के साथ रामलला का दर्शन कर आरती उतारी तीन बार शाष्टांग प्रणाम किया। दर्शन-पूजन के बाद, उनका काफिला होटल रामायणा के लिए रवाना हुआ। जहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

इन कार्यक्रमों में भूटान की पारंपरिक शैली की झलक देखने को मिली। इसके अलावा दोपहर का विशेष भोज आयोजित किया गया , जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि शामिल रहे।अयोध्या में प्रधानमंत्री तोबगे के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसएफ, एटीएस और एसटीएफ की टीमें अलर्ट पर रहीं।

दोपहर लगभग 1:55 बजे प्रधानमंत्री तोबगे अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हो गए| जहां वे अपनी अन्य राजनयिक बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

इस वीवीआईपी मूवमेंट के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा, प्रोटोकॉल एवं संचालन संबंधी व्यवस्थाएँ संबंधित विभागों एवं एजेंसियों के समन्वय से सफलतापूर्वक संपन्न की गईं। संपूर्ण कार्यक्रम गरिमा, शिष्टाचार एवं सुरक्षा के उच्चतम मानकों के अनुरूप संपन्न हुआ। माननीय प्रधानमंत्री के स्वागत एवं अभिवादन हेतु निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे :-
श्री सूर्य प्रताप शाही, माननीय मंत्री, कृषि, शिक्षा एवं अनुसंधान, उत्तर प्रदेश सरकार
श्री गिरिश पति त्रिपाठी, महापौर, अयोध्या
श्री वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक, अयोध्या
श्री सुजीत पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), ज़ोन श्री राजेश कुमार, मंडलायुक्त, अयोध्या, श्री प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), अयोध्या
श्री निखिल टीकाराम फुंडे, जिलाधिकारी, अयोध्या श्री गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), अयोध्या
श्री कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), अयोध्या
श्री विनोद कुमार, निदेशक, अयोध्या हवाई अड्डा, जिला प्रशासन अयोध्या द्वारा इस ऐतिहासिक एवं सम्मानजनक अवसर के लिए सभी एजेंसियों एवं अधिकारियों के सक्रिय सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया जाता है। यह यात्रा भारत और भूटान के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!