
ड्रोन डकैती/ ड्रोन उद्दण्ता पर रोक लगाई जाए : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा
अयोध्या
जनपद अयोध्या सहित पूरे पूर्वांचल में ड्रोन डकैती चर्चा का विषय बनी हुई है ड्रोन उड़ाकर डकैती करने व मारने- पीटने की बात आम हो गई है जनपद में हनुमत नगर चौराहा थाना पूराकलन्दर, बेनीगद्दौपुर थाना तारुन सहित दर्जनों गांव में ड्रोन उड़ाकर डकैती करने तथा मारने पीटने का प्रयास किया गया जिसके कारण आम जनता में भय व्याप्त है जिस पर रोक लगाना आवश्यक है।
उक्त मांग करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि ड्रोन को उड़ाकर उद्दंडता करने, मारपीट करने तथा डकैती करने का मामला जनपद अयोध्या सहित पूरे पूर्वांचल में आया है जिसके कारण आम जनता डरी हुई है पुलिस को सक्रिय करके तथा ड्रोन स्वामियों को पंजीकृत करके निगरानी रखना आवश्यक है घनश्याम वर्मा ने कहा कि जनपद में जितने लोगों के पास ड्रोन कैमरा है संबंधित थाने पर उनका नाम, मोबाइल नंबर, कैमरे का नाम, क्षमता पंजीकृत होना चाहिए घटना घटित होने पर ड्रोन स्वामियों से पूछताछ होनी चाहिए।




