
दर्शननगर मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर में डॉ के दलालों ने किया पत्रकार पुत्रों पर हमला
अयोध्या
अयोध्या दर्शननगर मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेन्टर पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव के पुत्रों पर डॉ के दलालों के द्वारा हमला किया गया | जिसमे शुभांकर श्रीवास्तव व दीपांकर श्रीवास्तव को गम्भीर अंदरूनी चोटें आई है, जिसकी तहरीर भी पीड़ित की तरफ से चौकी प्रभारी ट्रामा सेंटर दर्शननगर में दी गयी है| हमले का वीडियो भी वायरल हुआ है मेडिकल कालेज के प्रचार्य डॉ सत्यजीत वर्मा से भी शिकायत की गई है | डॉक्टरों के दलालोँ द्वारा आए दिन घटनाएं घट रही है जो मरीजों के लिए बाहर की दवाएँ लिखी जाती है और वहां मौजूद दलाल मनचाहे दुकानों से दवा खरीदने व चेकप के लिए मजबूर करते हैं |




