यूपीलखनऊ

एनसीपी के एमएलसी द्वारा श्री कृष्ण की शिकायत लोक सेवा आयोग में करना निंदा का विषय है : डॉ मुरलीधर सिंह “अधिवक्ता उच्च न्यायालय”

एनसीपी के एमएलसी द्वारा श्री कृष्ण की शिकायत लोक सेवा आयोग में करना निंदा का विषय है : डॉ मुरलीधर सिंह “अधिवक्ता उच्च न्यायालय”
लखनऊ / उच्च न्यायालय
माननीय हाई कोर्ट के अधिवक्ता डॉक्टर मुरलीधर सिंह की कलम से विधायिका एवं कार्यपालिका के संबंध में
 9 सितंबर 2025
आजकल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार नया आईपीएस ऑफिसर सुश्री अन्यकृष्णा (Ananya krishna) की सोलापुर संबंधी चर्चा है | श्री अजीत पवार राजनेता के रूप में ठीक किया है तथा किसी भी अधिकारी से राजनेता के बात करने पर रोक नहीं है | तथा अधिकारी को भी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए
एनसीपी के एमएलसी द्वारा श्री कृष्ण की शिकायत लोक सेवा आयोग में करना निंदा का विषय है | मीडिया में आई ट्यूब पाने वाले नेताओं में पूर्व अधिकारियों को आई के स्रोतों एवं वर्तमान कार्यों का भी विवरण देना चाहिए
  मैं डॉक्टर मुरलीधर सिंह मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं लखनऊ मैं अधिवक्ता बनने  पूर्व साल राज की सेवा में था और मैं केंद्रीय सर्विस नियम रूल 1951 केंद्रीय सर्विस रूल 1968 अनुशासनात्मक कार्रवाई रूल एक्ट 1969 तथा इससे संबंधित माननीय सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय एम ट्रिब्यूनल के निर्णय का अध्ययन किया हूं विधायिका एवं कार्यपालिका की कार्यों की रेखाएं हैं जब विधायिका का व्यक्ति कार्यपालिका का अंग बन जाता है | उसकी रेखाएं अलग होती है
देश के पूर्व आईपीएस ऑफिसर पूर्व आईएएस ऑफिसर यूट्यूब चैनल पर अपना बयान दे रहे हैं यह कोई नहीं कह रहा है कोई नहीं कह रहा है कि 80 से 90% ऑफिसर राजनेताओं के इर्द-गिर्द क्यों घूमते हैं इसका इसका लाइ डिटेक्टर टेस्ट टेस्ट भी होना चाहिए  अच्छे   पोस्टिंग के लिए नौकरशाह फील्ड में क्षेत्र में सफल नहीं होते वह नेताओं के पीछे-पीछे घूम कर अच्छी-अच्छी पोस्टिंग पाते हैं वही लोग केंद्र और राज्य सरकारों में मंत्री पद भी पा लेते हैं राजनीति में आकर वही लोग आज कानून की केंद्रीय नियमों की दुहाई दे रहे हैं माननीय सांसद द्वारा पारित किए गए संविधान के अनुच्छेद 309 /311 कल्याण बनाए गए कानून कानूनी दृष्टि से महत्वपूर्ण है तथा का उद्देश्य लोगों को कल्याण करना है |
कंडक्ट रुल1969 का हवाला दिया जा रहा है उसमें जनहित कार्य कीसंवाद सरकारी संसाधनों के उचित उपयोग का निर्देश वित्तीय व्यापार आई के स्रोतों की जानकारी देना पत्राचार के पत्राचार के कानूनी एवं मर्यादा रचनात्मक मामलों में साधनों के उपयोग की सीमा निर्धारित की गई है |
के बारे में कोई चर्चा नहीं करता वक्त के रूप में स्पष्ट बात करता हूं कोई भी मंत्री करता धरर्ता होता है सांसद एवं विधानसभा के प्रति उत्तरदाई होता है | ऐसे में कोई राजनेता अधिकारी को आदेश देता है |
सीधे किसी भी प्रकार से गैरकानी नहीं है मीडिया में 80 पर्सेंट लोग दुकान चला रहे हैं सरकार के विज्ञापनों पर क्योंकि विज्ञापनों पर अपना काम करते हैं  पूंजीपतियों का अनेक पूर्व नौकरशाहों  का अनेक राजनीति लोगे का Media में इन्वेस्टमेंट किया गया है | यह मुझको पक्की जानकारी है लोगों का नाम नहीं लेना चाहता मुझे भी कोई सरकार रहेगी तो मैं नाम भी लूंगा कथा लाई डिटेक्टर टेस्ट ग्राफ टेस्ट ट्रैक्टर टेस्ट पॉलीग्राफ टेस्ट भी करूंगा अधिवक्ता संविधान का सिपाही होता है   का समाज का कानूनी डॉक्टर होता है
किसी भी समस्या के उपचार के लिए न्यायपालिका के माध्यम से कारपालिका को निर्देशित करता है |
हमारे भारतीय संविधान में व्यवस्था है पालन करते हैं |
जय हिंद जय भारत
जय अधिवक्ता समाज
भारतीय संविधान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!