
इंस्पेक्टर अनिल राय बने c o वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लगाया स्टार किया स्वागत
अयोध्या
सोमवार को कोतवाली नगर में रहे इंस्पेक्टर अनिल राय को शासन कि तरफ से हुए प्रमोशन जिसमे अनिल राय समेत 84 इंस्पेक्टर सी ओ बने थे स्टार लगाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या एवम पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण ने सम्मानित किया इंस्पेक्टर अनिल राय बहुत मिलन सार सामाजिक व्यक्ति है जिन्हें समाज मे पुलिस विभाग में गुरुजी के नाम से जाना जाता है अनिल राय के इंस्पेक्टर बनने पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों समेत वरिष्ठ पत्रकार साथियो ने संगठनों ने बधाई दी है ।




