अयोध्या

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह द्वारा पुनरीक्षणों के संबंध में विधिवत जानकारी दी 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह द्वारा पुनरीक्षणों के संबंध में विधिवत जानकारी दी

अयोध्या

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या में जनपद के समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह द्वारा दिया गया। सर्वप्रथम निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक वीसी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उनके कर्तव्यों अधिकारों व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की विविध धाराओं के संबंध में जानकारी दी गई तपश्चात् निर्वाचक नामावलियों में नए मतदाताओं के लिए फार्म-6, प्रवासी निर्वाचकों के आवेदन हेतु फार्म-6क, निर्वाचक नामावली से नाम हटाने हेतु फार्म-7 तथा निर्वाचक के स्थानांतरण, फोटो पहचान पत्र, दिव्यांग निर्वाचक के चिन्हांकन मतदाता सूची में किए जाने व किसी प्रविष्टियों को सुधार में प्रयुक्त होने वाले फार्म-8 आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
तत्पश्चात् श्री रामप्रसाद त्रिपाठी उप जिलाधिकारी, सदर श्री सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर एवं विकास धर, उप जिलाधिकारी रुदौली द्वारा सभी को विधिवत जानकारी दी गयी सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उक्त से संबंधित पीपीटी भी चलाकर दिखाया गया और बीच-बीच में उनसे प्रश्नोत्तरी भी किया गया तथा ई०आर०ओ० ऐप की भी विस्तृत जानकारी दी गयी। सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने विधानसभा के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उनके लॉगिन पासवर्ड की जानकारी एवं आगामी पुनरीक्षणों में उनके कार्यों के संबंध में, बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ए० के कार्यों की भी पुनरीक्षणों में उनके कार्यों के संबंध में, विधिवत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं श्री उदयराज पाण्डेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!