
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे जी ने प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य की खेती का लिया जायजा
सोहावल /अयोध्या
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने शनिवार को सोहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवराकोट अंतर्गत भरथूपुर गांव निवासी प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य की खेती कार्य का जायजा लिया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे जी ने प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य के द्वारा उगाई जा रही विविध खेती कार्य का अवलोकन खेत पर ही जाकर किया ।
इस अवसर पर अन्य कई किसानों की भी मौजूदगी रही।




