अयोध्यारक्त दान

जरूरतमंदों के लिए रक्त दान अमृत का वरदान के समान है : कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह 

 

जरूरतमंदों के लिए रक्त दान अमृत का वरदान के समान है : कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह

अयोध्या

 

 

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय समस्त संकायो एवं गायत्री शक्ति पीठ युवा प्रकोष्ठ, अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में श्रीराम शोधपीठ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने किया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से रक्तदान शिविर में 65 यूपी कंपनी एनसीसी अवध विश्वविद्यालय, इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, आईईटी, बीए, बीएससी, एमएड एव अन्य सभी परास्नातक पाठयक्रम, व्यवसाय प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग, जिला योगासन संघ, स्पोर्ट्स एसोसिएशन सहित विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कुलपति ने कहा कि रक्तदान जीवन रक्षा अभियान हैं। रक्तदान की सहभागिता सभ्य समाज को सक्षम बनाती है। जरूरतमंदों के लिए रक्त दान अमृत का वरदान सदृश्य है। कुलपति ने गायत्री परिवार सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करने वाला मिशन बताया। इस अवसर पर कला संकायाध्यक्ष प्रो. अशुतोष सिन्हा, विज्ञान एवं अभियंत्रिकी संकायाध्यक्ष प्रो. संत शरण मिश्र, तथा फार्मेसी निदेशक प्रो. शैलेंद्र कुमार ने अपने विचार रखकर विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। पूर्व संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एस.बी. सिंह ने शरीर में रक्त की महत्ता और उसकी कमी को दूर करने के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर में 25 यूनिट से अधिक रक्त का सफलतापूर्वक संग्रह किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति ने प्रभु श्रीराम के चरणों में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। डॉ. अंकुर श्रीवास्तव,गौरव मौर्य, विकास कुमार, हर्षित जायसवाल, आयुष चौधरी, अवनीश, रमेश यादव, कशिश खान, हिमांशु गुप्ता, आदित्य विक्रम सिंह, आयुष यादव एवं अन्य ने रक्तदान‌ किया। कार्यक्रम का समापन वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें गायत्री परिवार तथा सभी रक्तदाताओं के योगदान की सराहना की गई। शिविर का संचालन एमबीए विभाग के डॉ. अनुराग तिवारी ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो. हिमांशु शेखर सिंह द्वारा तैयार की गई थी।

इस अवसर पर प्रो. सुरेंद्र मिश्र, डॉ. राणा रोहित सिंह , डॉ. अनिल कुमार, डॉ. दीपशिखा, डॉ. अंकुर श्रीवास्तव, डॉ. अजय कुमार शुक्ला, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. गायत्री वर्मा, डॉ. आलोक तिवारी, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. रामजी सिंह, श्री दिव्यव्रत सिंह, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। गायत्री परिवार की ओर से राम केवल बाबू, महेंद्र सिंह, रामअवतार गर्ग, विनोद सिंह, श्रीमती नीलम मिश्रा, सरिता मिश्रा, निशा गुप्ता, अमोल तिवारी, गौरव सिंह, अतुल कुमार तथा छात्र प्रतिनिधि ज्ञान चौधरी, मंगलेंद्र नाथ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। रक्तदान शिविर का सफल आयोजन विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.दीपशिखा चौधरी, राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज के हेड ट्रांस फ्यूजन मेडिसिन डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ. प्रेरणा सिसोदिया एवं उनकी टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!