
मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने “पठन मोबाइल वैन” को दिखाई हरी झंडी
अयोध्या
मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने जनपद अयोध्या में ’समग्र शिक्षा’व ’रूम टू रीड संस्था’ द्वारा सभी विद्यालयों में ’रीड ए थॉन’ व ’पठन मोबाइल वैन’ का विकास भवन में फीता काट कर उदघाटन किया व ’मोबाइल लाइब्रेरी’ को हरी झंडी दिखा वैन को विद्यालय में जाने के लिए रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि “इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास करना तथा पुस्तकों की तरफ उनके जुड़ाव को बढ़ाना है।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अवनीश कुमार पांडेय जी व सभी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी व रूम टू रीड संस्था से डॉ कौशलेन्द्र कुमार,धीरेन्द्र मिश्रा, नेहा मिश्रा, आनंद विष्ट,शिल्पी मिश्रा,सौरभ सिंह,मोनिका सिंह एवं जयेन्दु शाश्वत उपस्थित रहे। विदित है कि समग्र शिक्षा व रूम टू रीड द्वारा 15 अगस्त से “इंडिया गेट्स रीडिंग 7.0“ अभियान चलाया जा रहा जिसका इस वर्ष का थीम ’मेरी किताब,मेरी कहानी है’। इस अभियान के अंतर्गत 1 सितंबर को रीड ए थॉन का आयोजन जनपद के सभी विद्यालय में सुबह 11 से 11.30 के मध्य किया गया | जिसमे हजारों बच्चों ने एक साथ एक समय पर अपनी मनपसंद किताबों को पढ़ा। इसी अभियान के अंतर्गत मोबाइल वैन भी 1 सितंबर से 3 सितबंर के मध्य विद्यालयों व समुदायों में भ्रमण करेगी और बच्चों को पुस्तक पढ़ने व उनसे जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी।




