अयोध्या धाम
निर्माण कार्यों से संबंधित शेष बचे हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण करें : मंडलायुक्त श्री राजेश कुमार

निर्माण कार्यों से संबंधित शेष बचे हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण करें : मंडलायुक्त श्री राजेश कुमार
अयोध्या धाम

मंडलायुक्त श्री राजेश कुमार ने आगामी 08 अक्टूबर 2025 को मा0 वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण व मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के संभावित जनपद अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज विभिन्न क्षेत्रों व परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार पांडे, नगर आयुक्त श्री जयेंद्र कुमार सहित सिटी मजिस्ट्रेट, सी0ओ0 अयोध्या, लोक निर्माण विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान सहादतगंज बाईपास, सुल्तानपुर बाईपास, लता मंगेशकर चौक से टेढ़ी बाजार चौराहा मार्ग आदि का अवलोकित किया गया और पाया कि विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया है, जिस पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ-साथ बृहस्पति कुण्ड के कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि शेष कार्य को गति प्रदान कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें तथा कुंड के पानी व सीढ़ियों की सफाई शीघ्र कराना सुनिश्चित किया जाए एवं विद्युत केबल को ऊंचा कराते हुए कुंड पर व उसके आसपास जो भी निर्माण सामग्री या मलबा रखा है उसको हटाकर सफाई करना सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रविवार तक दुकानदारों को मौका दिया जाएगा जिसके बाद आगामी सोमवार से अभियान चला कर फुटपाथ अतिक्रमण करने वालों पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ-साथ 8 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम के लिए तैयारियां करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।




