
पोर्टल पर डाटा फीडिंग में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी : मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह
अयोध्या
जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की माह अगस्त 2025 की जारी रैंकिंग के आधार पर विकास कार्य सम्बंधी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि माह के अंतिम सप्ताह में पोर्टल पर डाटा फीडिंग में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने जिन विभागों की रैंकिंग खराब है उन सभी विभागों को इस माह में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित कि फैमिली आईडी के कार्य को प्राथमिकता पर सम्पादित किया जाय तथा शादी विवाह योजना के लिए प्राप्त लक्ष्य के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को निर्देश दिये कि छात्रों का रजिस्टेªशन 20 सितम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग के अधिकारी को बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर उनको कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ साथ उन्होंने उद्यान विभाग, कृषि विभाग, एनआरएलएम, मनरेगा, आवास, ग्राम विकास, मनरेगा, जल निगम, पर्यटन, नगर निगम, राजकीय निर्माण निगम, आवास विकास परिषद, सेतु आदि विभागों की विस्तृत समीक्षा करते हुए समय पर डाटा फीड करने के निर्देश दिये।
बैठक में बिन्दुवार विवरण जिला अर्थ संख्याधिकारी श्री अशोक कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।




