पत्रकार के पिता का निधन, पत्रकारों व सम्भ्रान्त नागरिकों में शोक व्याप्त

पत्रकार के पिता का निधन, पत्रकारों व सम्भ्रान्त नागरिकों में शोक व्याप्त
अयोध्या धाम
अयोध्या के रामकोट क्षेत्र में कनकभवन के पास रहने वाले पत्रकार पवन कुमार खरवार एडवोकेट के पिता शिवप्रसाद (71 वर्ष) का लम्बी बीमारी के बाद आकस्मिक निधन हो गया है।वह लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।उनके दो बेटे और छह बेटियां हैं। उनके बड़े बेटे पवन कुमार खरवार अधिवक्ता और पत्रकार हैं। उनका छोटा बेटा लखनऊ में बीसीए की पढ़ाई कर रहा है। एक पुत्र व चार बेटियों की शादी हो चुकी है दो बेटियां व एक पुत्र की शादी होनी शेष है।उनका अंतिम संस्कार सरयू तट पर किया गया उन्हें पवन कुमार खरवार एडवोकेट ने मुखाग्नि दी। उनके निधन से पूरा परिवार शोकाकुल है।
पत्रकार के पिता के निधन पर पत्रकार सम्पूर्णानंद बागी, ओमशंकर पाण्डेय,सुमित्रानंदन यादव,अनूप श्रीवास्तव, नितिन मिश्र, सम्पादक शिवकुमार मिश्र,सह सम्पादक डा0 आनन्द उपाध्याय, सम्पादक आलोक निगम, पत्रकार अनुराग शुक्ला, बृजेन्द्र श्रीवास्तव,अयोध्या नागरिक मंच के डा0 सुधाकर पाण्डेय,प्रशान्त शर्मा,अवधराज प्रजापति, ओंकार नाथ पांडेय,आशीश पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को शांति तथा परिवार जनों को इस महान दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें।




