अयोध्या
पत्रकारिता एक मसाल है ,जो जलती रहेगी, कभी बुझ नहीं सकती: श्रेया उप जिलाधिकारी

पत्रकारिता एक मसाल है ,जो जलती रहेगी, कभी बुझ नहीं सकती: श्रेया उप जिलाधिकारी
अयोध्या/बीकापुर
अयोध्या ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या के तहसील बीकापुर के बार एसोसिएशन बीकापुर के हाल में तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन संपन्न हुआ। पत्रकार सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्रेया उपजिलाधिकारी बीकापुर थी। अध्यक्षता देवबक्श वर्मा जिला अध्यक्ष अयोध्या ने किया तथा संचालन जिला महामंत्री अवध राम यादव ने किया। सम्मेलन मे विचार गोष्ठी का विषय “*वर्तमान परिवेश में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका”*थी। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर, माल्यार्पण कर, धूप के साथ मंत्रों उच्चारण के साथ समारोह का उद्घाटन हुआ। आए हुए अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, बैच लगाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
श्रेया उप जिला अधिकारी बीकापुर ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा पत्रकारिता व्यवसाय नहीं है, खोज की यात्रा है। अब परिस्थितियों बदल गई है। प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता कम नहीं है ।महत्व ज्यादा है। प्रिंट मीडिया के पत्रकार कुछ लिखते हैं तो तथ्यों को देखते हैं, तब लिखते हैं। पत्रकारिता में किसी प्रकार का दबाव व झुकाव नहीं है।।पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। सबसे उम्मीद करते हैं। पत्रकारिता सबको जोड़ता है जो गैप है वह पत्रकारिता के माध्यम से कम हुआ है। राष्ट्र भावना जगाने की भावना पत्रकारिता में है। पत्रकारिता एक मिसाल है जो जलती रहेगी कभी बुझ नहीं सकती है। पत्रकारिता की लव कभी कम कभी ज्यादा हो सकती है।

देवबक्श वर्मा जिला अध्यक्ष अयोध्या ने कहा कि पत्रकारिता उसे शक्ति का नाम है जो सामाजिक विकृतियों को दूर करके जनमानस में मंगलकारी सुधारो और निर्माण कार्य मूल्य तथा आदर्श को वास्तविक रूप में जनता के सामने प्रस्तुत करें। पत्रकारों को सदैव सकारात्मक सोच से काम करना चाहिए। सकारात्मक विचार समाज का उत्थान करता है। नकारात्मक विचार समाज का पतन करता है। लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता एक जीवन दाहिनी शक्ति है। पत्रकारों को किसी का भोंपू नहीं होना चाहिए। वह चाहे अधिकारी हो, नेता हो , अपराधी हो या माफिया हो दबाव में खबर नहीं लिखना चाहिए। समाचार को सदैव समाज हित, देशहित, जनहित में लिखना चाहिए। समाचारों को खूब सोच विचार कर दोनों पक्षों के बयान लेकर सत्यता की कसौटी पर लखनी के माध्यम से परोसन चाहिए। ऐसे में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी के आदर्श और विचारों का सम्मान होगा।

घनश्याम शुक्ला नायब तहसीलदार बीकापुर में कहां की भारत के निर्माण में पत्रकार व वकील का बड़ा योगदान है । शहरी पत्रकार की तुलना में ग्रामीण पत्रकारों का ज्यादा महत्व है, क्योंकि यह ज्यादा मेहनत करते हैं।
जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आज ग्रामीण पत्रकारों का जो भीड़ दिखाई पड़ रहा है यह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की देन है जिनके द्वारा लगाए गए बट वृक्ष के नीचे आज हम लोग इकट्ठा होकर तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन कर रहे हैं।
रवि प्रकाश गुप्त तहसील अध्यक्ष रुदौली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार जनता की सेवा करते हैं। वह सदैव पत्रकारिता को मिशन मानते है और इस मिशन के तहत आगे चल रहे हैं। बदलते प्रवेश में भौतिकवादी युग में भले ही महानगरों के लोग पत्रकारिता को व्यवसाय बना लिए हो किंतु ग्रामीण पत्रकार किस समाज सेवा ही मानते हैं।
हृदय राम मिश्र तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ने कहा कि विश्वसनीयता ही पत्रकारिता की सबसे बड़ी पूंजी है। जिस दिन विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी उसे दिन पत्रकारिता खत्म हो जाएगी। और जब पत्रकारता खत्म हो जाएगी तो लोकतंत्र की नींव हिल जाएगी। इसलिए लोकतंत्र की रक्षा के लिए पत्रकारिता को जीवित रखना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है।
पत्रकार सम्मेलन को डॉ दिनेश तिवारी, रमेश पांडे, शेख मोहम्मद इशहक पवन पांडे, रामनेत वर्मा, डॉक्टर अविनाश चंद साहू, के एस मिश्रा, अजय पांडे, भगवती वर्मा फूलचंद मनोज यादव कुमकुम भाग्य आदि ने संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकारिता को मजबूत करने की बात कही और ऐसे ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले हर तहसील में सम्मेलन कराए जाने की बात कही।
अंत में अशोक कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर/ आयोजक ने आए हुए अतिथियों व साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा ऐसे ही सहयोग मिलता रहा तो अगले वर्ष फिर सम्मेलन होगा।




