अयोध्याधर्म

रामलीलाओं का उत्तरोत्तर विकास मेरे कार्यकाल की प्राथमिकता है : विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

रामलीलाओं का उत्तरोत्तर विकास मेरे कार्यकाल की प्राथमिकता है : विधायक वेद प्रकाश गुप्ता
अयोध्या
 मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम कि इस पावन धरती पर रामलीला और रामलीलाओं के विकास के बारे में काम करना मेरा कर्तव्य है, उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए, प्रमुख समाजसेवी केशव बिगुलर द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘रामनगरी की रामलीला’ के पुस्तक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने आगे कहा कि
रामलीलाओं के उत्तरोत्तर विकास मेरे कार्यकाल की प्राथमिकता है और इस बारे में मैं कार्य भी कर रहा हूं। समारोह को संबोधित करते हुए पुस्तक के लेखक केशव बिगुलर ने कहा कि मेरे दस वर्ष के अनंत परिश्रम से तैयार की गई ,
इस पुस्तक से नि:सन्देह अयोध्या की साहित्य साधना में गरिमा बढ़ेगी और साहित्य जगत के लोग इस पुस्तक को प्राथमिकता देते हुए अपनाएंगे, यह पुस्तक अयोध्या पर शोध करने वाले लोगों के लिए भी एक अनूठी सामग्री सिद्ध होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूरा बाजार रामलीला के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह दीपू ने कहा कि केशव बिगुलर जी का यह प्रयास प्रशंसनीय है और यह पुस्तक समाज की एक अमूल्य धरोहर के रूप में सार्थकता प्रदान करेगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष देवेंद्र अग्रहरि ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से केशव बिगुलर जी ने इस पुस्तक के रूप में समाज को एक अमूल्य धरोहर सौंपा है , जो भावी पीढ़ी के अध्ययन में काम आएगी । कार्यक्रम का सफल संचालन बाकरगंज रामलीला के संयोजक रामबाबू का कसौंधन ने किया । समारोह को मुमताज नगर रामलीला के अध्यक्ष माजिद अली, मया के ध्रुव गुप्ता,रामनगर धौरहरा के शेषनाथ सिंह, रायपुर रामलीला के अशोक सिंह एवं अरथर रामलीला के राम सुरेश सिंह बाबा ने भी संबोधित किया ।
आयोजन समिति के सचिन मनीष देव गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम में संपूर्ण जिले में हो रही इक्यावन चर्चित रामलीलाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, कार्यक्रम में लगभग पैंतीस रामलीलाओं के प्रतिनिधिगण अपनी-अपनी टोली के साथ उपस्थित रहे। जिसमें तमाम रामलीलाओं के प्रमुखगणों में मुख्यतः बारुन बाजार से राजीव गुप्ता , चौक से कन्हैया लाल अग्रवाल, साहबगंज से अशोक सिंह, कोठापार्चा से भानु प्रताप अग्रहरि, प्रताप नगर से भानचंद्र गुप्ता व अवधेश अग्रहरि,तारुन से शिवप्रसाद गुप्त, आनंद कुमार सिंह, लालगंज बाजार से अमरीश गुप्ता, प्रकाश पांडेय ,शेखपुरा जाफर से अभिषेक, दर्शन नगर से दीपक गुप्ता योगी, बाकरगंज से पंकज गुप्ता, मुमताज नगर से बलधारी यादव , अरथर से अनुज कुमार सिंह,
अयोध्या शोध संस्थान की रामलीला से राम तीरथ, देवीगंज से राजेश तिवारी , समाजसेवी शैलेंद्र साहू, अरुण अग्रहरि , मो. अजहर खान, सूरज कुमार प्रजापति, दुर्गेश नंदिनी सहित रामलीलाओं के अनेकों पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!