अयोध्या धामधर्म
रामनगरी में जयपुर से आए श्रद्धालुओं ने किया श्रीरामलला के दर्शन, गूंजे सुंदरकांड के स्वर
रामनगरी में जयपुर से आए श्रद्धालुओं ने किया श्रीरामलला के दर्शन, गूंजे सुंदरकांड के स्वर
अयोध्या धाम
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में सोमवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। जयपुर से पहुंचे 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने पहले श्रीरामलला के दरबार में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद गुरुजी होटल में सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया गया। सभी श्रद्धालु एक समान वेशभूषा में बैठे और प्रभु श्रीराम तथा हनुमानजी के भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम के संयोजक संजय महेश्वरी ने बताया कि अयोध्या की पावन धरती पर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, “कई वर्षों से इस यात्रा की तैयारी थी, लेकिन प्रभु श्रीराम की कृपा से ही यह संभव हुआ। आज यहां सुंदरकांड पाठ में हमारे सभी मित्र और परिजन शामिल होकर इस आध्यात्मिक वातावरण का आनंद ले रहे हैं।”
संजय महेश्वरी ने आगे कहा कि श्रीरामलला का दर्शन करने के बाद उनकी पूरी टोली काशी जाकर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेगी। उन्होंने अयोध्या के विकास की सराहना करते हुए कहा कि पहले जब वह यहां आए थे तब सुविधाओं का अभाव था, लेकिन अब योगी-मोदी सरकार में अयोध्या का स्वरूप ही बदल गया है। चौड़ी सड़कों, आकर्षक मार्गों और राम मंदिर निर्माण से अयोध्या जगमगा उठी है।





