
सेवा पखवारा के तहत पूरा बाजार सीएचसी में स्वास्थ्य शिविर का विधायक वेद गुप्ता ने किया उद्घाटन
अयोध्या
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवारा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पूरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे और स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, नेत्र रोग समेत अन्य बीमारियों की जांच की गई। साथ ही गंभीर मरीजों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में रेफर करने की व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि सेवा को ही संगठन का मूल मंत्र मानती है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुआ सेवा पखवारा समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जनता के स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी जरूरतों की पूर्ति करना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। विधायक ने डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की। शिविर में लगभग पूरे दिन मरीजों की भीड़ लगी रही।

उद्घाटन के दौरान गन्ना चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह, कपिल देव वर्मा, अरविंद सिंह, प्रदीप सिंह, देवता पटेल, दिनेश मिश्र, सीएचसी अधीक्षक सुनील कुमार, राजेश पाठक, वरूण चौधरी, राम अनुज सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।




