
समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में चार सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया
अयोध्या
छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में चार सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, महानगर महासचिव/सांसद प्रतिनिधि नगर निगम हामिद जाफर मीसम, सांसद प्रतिनिधि विधिक शावेज़ जाफ़री रहे मौजूद ।
आज छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में 4 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया, प्रेस क्लब से सभी छात्र नेता व पदाधिकारीगण ने जूलूस निकालकर कचहरी गेट तक छात्रसंघ चुनाव बहाल करो का नारा लगाते हुए कचहरी गेट तक पहुंचे जहां सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा प्रवीण सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार छात्रों का उत्पीड़न कर रही है और अगर छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़को पर उतरता है तो उसपर लाठियां बरसाई जा रही है , लेकिन छात्र नौजवान उनके उत्पीड़न का जवाब 2027 में सपा सरकार बनाकर देगा, सपा सरकार में हमेशा छात्रों और नौजवानों का सम्मान हुआ है छात्रसंघ से निकले हुए लोग सपा सरकार में मंत्री व विधायक बने हैं |

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि/महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता/सांसद प्रतिनिधि विधिक शावेज़ जाफ़री, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रवक्ता राकेश यादव पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मु यूथ ब्रिगेड मो सुहैल,एडवोकेट शांतनु कृष्ण सिंह,आयुष्मान सिंह,महानगर अध्यक्ष छात्रसभा अजय मिश्रा,अयान कुरैशी,संस्कार सिंह,आशुतोष सिंह,अंशुमान यादव, सजल तिवारी,शादाब,शेर,शांतनु पंडित,अर्थ,कृष्ण गुप्ता,कनैया गुप्ता,राहुल यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।




