अयोध्या
सोहावल उपजिलाधिकारी सविता राजपूत ने बुलाई बैठक

सोहावल उपजिलाधिकारी सविता राजपूत ने बुलाई बैठक
सोहावल /अयोध्या
सोहावल उपजिलाधिकारी सविता राजपूत ने सोहावल तहसील सभागार में तहसील के लेखपालों कानूनगो समेत अन्य तहसील कर्मियों और बीएलओ की बैठक शुक्रवार को बुलाई। । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सविता राजपूत ने मौजूद सभी कर्मियों को जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशानुसार बूथवार जानकारी लिया और जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई हो उनका नाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए नाम जोड़ने को कहा ।

इस अवसर पर सोहावल उपजिलाधिकारी सविता राजपूत के साथ साथ सोहावल तहसीलदार प्रदीप सिंह , नायब तहसीलदार रिशु जैन, इंद्रभूषण यादव , सोहावल लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार, सुपरवाइजर सुशील कुमार, विजय निषाद, शैलेंद्र दूबे, सुभाष चंद्र व मनमोहन तिवारी व काफी संख्या में बीएलओ भी मौजूद रहे । इस अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप सभी बीएलओ से उपजिलाधिकारी सविता राजपूत ने किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया।




