अयोध्या धामधर्म
सपा सांसद अवधेश प्रसाद पितृपक्ष में पूर्वजों का करेंगे तर्पण

सपा सांसद अवधेश प्रसाद पितृपक्ष में पूर्वजों का करेंगे तर्पण
अयोध्या
सनातन संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ाएंगे अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद, पितृपक्ष में पूर्वजों का करेंगे तर्पण, पितरों को पिंड दान करने आज गया (बिहार) के लिए हुए रवाना,अपने पैतृक निवास पूरे लच्छन तिवारी सुरूवारी सोहावल से हुए रवाना,

रवाना होने से पहले अपने पैतृक आवास पर किया कर्म कांड |
उनके पैतृक निवास पर विदाई देने पहुंच रहे हैं सपा सरकार में मंत्री रहे पवन पाण्डेय, रुश्दी मियां, आनंदसेन यादव, अनूप सिंह, अनिमेष प्रताप सिंह राहुल व जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव।




