अयोध्या धाम
योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को समयबद्ध लाभ प्रदान किया जाए : मुख्य विकास अधिकारी “श्री कृष्ण कुमार सिंह”

योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को समयबद्ध लाभ प्रदान किया जाए : मुख्य विकास अधिकारी “श्री कृष्ण कुमार सिंह”
अयोध्या
जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता उद्यान विभाग के अंतर्गत एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, पर ड्राप मोर क्राप- माइक्रो इरिगेशन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को समयबद्ध लाभ प्रदान किया जाए एवं तकनीकी मार्गदर्शन के साथ साथ फील्ड विजिट्स को प्राथमिकता दी जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि जल संरक्षण और आधुनिक सिंचाई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए माइक्रो इरिगेशन योजना को तेजी से लागू किया जाए। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के अंतर्गत सूक्ष्म खाद्य उद्योगों को वित्तीय सहायता एवं तकनीकी परामर्श दिए जाने की समीक्षा करते हुए, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि अधिक से अधिक उद्यमियों को इस योजना से जोड़ा जाए। पीएमएफएमई योजना के अधिकतम लाभार्थी को एआईएफ योजना में समायोजित करते हुए लाभान्वित कराया जाए।
बैठक में अधीक्षक राजकीय उद्यान, अग्रिम बैंक प्रबंधक, योजना समन्वयक समेत विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे।




