अयोध्या धामशहीद दिवस
30 अक्टूबर 1990 के बलिदानी कारसेवकों को हिंदू महासभा ने पुष्पांजलि कर किया नमन

30 अक्टूबर 1990 के बलिदानी कारसेवकों को हिंदू महासभा ने पुष्पांजलि कर किया नमन
अयोध्या धाम
कारसेवकों के परिवार वालों को मिले बुनियादी सुविधाएं, मुलायम से वापस हो सम्मान, मंदिर परिसर में बने बलिदानी कारसेवक स्थल- मनीष पांडेय
अयोध्या 30 अक्टूबर 1990 की कार सेवा में बलिदान हुए वासुदेव गुप्ता एवं राजेंद्र धरिकार की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय द्वारा बलिदानी कारसेवकों के आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि प्रदान का नमन किया गया इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर यह मांग की गई है कि जब ऐसे में जब अयोध्या में भव्यतम, दिव्यतम राम मंदिर का निर्माण कार्य अपनी निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है किंतु इस मंदिर निर्माण के पीछे हजारों लाखों पुण्य आत्माओं का जो बलिदान हुआ उसे पूरी तरह से उपेक्षित कर ने उन्हें नेपथ्य में धकेल दिया गया ,आज भी यह बलिदानी कारसेवकों के परिवार न्याय पाने की आशा में टकटकी लगाए बैठे हैं उन्होंने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करें मांग की है कि 1990 में बलिदान हुए कारसेवक वासुदेव गुप्ता ,राजेंद्र धरिकार ,रमेश पांडेय ,एवं राम अचल गुप्ता सहित अन्य बलिदानी कारसेवकों के परिवार वालों को बुनियादी सुविधाएं, आर्थिक सहायता, एवं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए ,इसी के साथ-साथ राम जन्मभूमि परिसर में बलिदानी सभी कार सेवकों की स्मृति में बलिदान स्थल का निर्माण कराया जाए ,तथा 1990 में कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले हत्यारे मुलायम सिंह

यादव जिन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया उनका सम्मान तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए श्री पांडेय ने कहा कि निर्दोष कारसेवकों पर गोली चलवाने वाला व्यक्ति वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ नागरिक कैसे हो सकता है? हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा द्वारा भी बलिदानी कारसेवकों के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में वासुदेव गुप्ता के पुत्र संदीप गुप्ता , मीरा गुप्ता, राजेंद्र धरिकार के भाई रविंद्र धरिकार, सोनी देवी, सोनाली धरिकार, रुचि धरिकार, लकी, आलोक, चेतन ,शिवानी ,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे |




