अयोध्या धामधर्म

अयोध्या आना मेरे जीवन का सबसे सौभाग्यपूर्ण क्षण : मेयर राज मिश्रा 

अयोध्या आना मेरे जीवन का सबसे सौभाग्यपूर्ण क्षण : मेयर राज मिश्रा

अयोध्या धाम

 

इंग्लैंड के वेलिंगबोरो शहर के मेयर राज मिश्रा गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने भगवान श्रीरामलला के दरबार में जाकर दर्शन किए और देर से आने पर प्रभु से क्षमा याचना की। दर्शन के समय पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। नगर निगम अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी और पार्षदों ने मेयर राज मिश्रा एवं उनके 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत किया। पुष्पगुच्छ और पारंपरिक प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथि सम्मान किया गया।

राज मिश्रा ने कहा अयोध्या आना मेरे जीवन का सबसे सौभाग्यपूर्ण क्षण है। यहां की ऊर्जा और भक्ति ने मुझे अभिभूत कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व नेता बताते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि, डिजिटल प्रगति और सांस्कृतिक पुनर्जागरण ने भारत की पहचान विश्व मंच पर और मजबूत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि “योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था, औद्योगिक विकास और धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

उत्तर प्रदेश में 2500 करोड़ रुपये का निवेश, 3000 रोजगार सृजित होंगे

मेयर राज मिश्रा ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश में 2500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं। यह निवेश एआई डेवलपमेंट सॉल्यूशन प्रोजेक्ट के तहत होगा, जिससे 3000 से अधिक रोजगार (1000 प्रत्यक्ष, 2000 अप्रत्यक्ष) सृजित होंगे।

भारत-इंग्लैंड संबंध और अयोध्या की महत्ता

उन्होंने कहा कि भारत और इंग्लैंड के संबंध अब नए युग में प्रवेश कर चुके हैं, और अयोध्या अब प्रवासी भारतीयों के लिए गर्व और आध्यात्मिक प्रेरणा का केंद्र बन चुकी है। राज मिश्रा ने अयोध्या की पवित्रता, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार ने जिस तरह से अयोध्या को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित किया है, वह अतुलनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!