अयोध्या धामज्ञापन
अयोध्या गोली काण्ड को लेकर व्यापारियों ने दिया एसएसपी को ज्ञापन

अयोध्या गोली काण्ड को लेकर व्यापारियों ने दिया एसएसपी को ज्ञापन
अयोध्या धाम
आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष अतुल सिंह महानगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता जी के नेतृत्व में अयोध्या आलोक सिंह पर हुए गोलीकांड में एक व्यापारी अनूप कुमार गुप्ता को 307 धारा मुकदमे में फर्जी फंसाए जाने के संबंध में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और ज्ञापन दिया उन्होंने मांग की दोषी को छोड़ ना जाए निर्दोष को फसाया ना जाए चंद्रप्रकाश गुप्ता जी ने मांग की अयोध्या पुलिस द्वारा व्यापारी पर प्रताड़ना किया गया यह बर्दाश्त के बाहर है हम व्यापारी नहीं सहेंगे अतुल सिंह जी ने मांग की व्यापारी को इस मुकदमे से बाहर निकाल कर जल्द से जल्द राहत देने की कृपा करें अयोध्या धाम से व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता महामंत्री नंदलाल गुप्ता बृज किशोर गुप्ता सरदार कमलजीत सिंह संजय गुप्ता बालकिशन वैश्य विनोद श्रीवास्तव राधेश्याम गुप्ता अंकुर सोनी बीजू सोनी सैकड़ो व्यापारी आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से मिला एसपी महोदय ने जल्द से जल्द राहत देने की बात कही




