
अयोध्या से सैफई तक समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा का शुभारंभ
अयोध्या
जनपद अयोध्या की बीकापुर विधानसभा अंतर्गत मुमताज़ नगर-घाटमपुर से समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से “साइकिल यात्रा” का शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक यात्रा को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने हरी झंडी दिखाकर सैफई की ओर रवाना किया।
इस मौके पर हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने कहा “नेताजी मुलायम सिंह यादव जी ने सामाजिक न्याय की स्थापना और समानता पर आधारित समाज के निर्माण के लिए समाजवादी पार्टी की नींव रखी थी। आज उनके पदचिह्नों पर चलते हुए माननीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी उस समाजवादी परंपरा को नई दिशा और नई ऊर्जा दे रहे हैं।”
यह साइकिल यात्रा समाजवादी पार्टी के युवा नेता मुरली यादव के नेतृत्व में प्रारंभ हुई है, जो नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर 10 अक्टूबर को उनकी समाधि स्थल पर समाप्त होगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव श्री कृष्ण कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी श्री एजाज अहमद, युवजन सभा के ज़िलाध्यक्ष श्री जय सिंह यादव, श्री खुर्शीद खान प्रधान, श्री सतीश यादव, श्री दान बहादुर यादव उर्फ दानू, श्री खालिद खान, श्री दानिश खान, श्री शोएब खान, श्री जगजीवन पटेल, श्री प्रकाश वर्मा, श्री भानु यादव, श्री भवानी प्रसाद यादव, श्री राम दर्शन यादव, श्री नक्छेद रावत प्रधान, श्री गाज़ी अनवर खान, श्री रिज़वान खान, गोंडा ज़िला उपाध्यक्ष श्री दिनेश यादव तथा श्री विजय पासवान आदि समाजवादी साथियों की उपस्थिति रही।
साइकिल यात्रा दल में श्री मुरली यादव, श्री दीपू यादव, श्री मोहन यादव, श्री रविशंकर यादव, श्री बलधारी यादव, तथा श्री विकास यादव सम्मिलित हैं।




