अयोध्या
अयोध्या शहर में धूम धाम से निकाली गई श्री राम बारात

अयोध्या शहर में धूम धाम से निकाली गई श्री राम बारात
अयोध्या
अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म नगरी अयोध्या में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गाजे बाजे के साथ हाथी घोड़ा पालकी में सवार होकर प्रभु श्री राम मां जानकी लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान रथ पर सवार होकर निकले।
आपको बताते चले शहर में पांच राम बारात निकाली गई चौक में राम बारात फतेहगंज राम बारात हैदरगंज की राम बारात वज़ीर गंज जप्ती की राम बारात इसी कड़ी में साहबगंज श्री राम जानकी मंदिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम बारात निकाली गई |

जो साहबगंज स्थित श्री राम जानकी मंदिर से निकाली गई राम बारात का जगह-जगह हुआ फूलों से स्वागत किया गया उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी के आवास पर बारात पहुंचने पर उन्होंने प्रभु राम मां जानकी लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न एवं हनुमान जी को माला एवं अंग वस्त्र पहनकर आरती उतार कर भोग लगाया, राजेश तिवारी ने कहा कि श्री राम जानकी मंदिर की बारात विगत डेढ़ सौ वर्षो से निकल रही है जो साहबगंज रामपथ रोड होते हुए चौक रिकाबगंज कसाब बाड़ा होते हुए फतेहगंज सुभाष नगर चौक होते हुए पुनः श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

प्रभु श्री राम लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद जब अयोध्या पहुंचे तो नगर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई, इसी खुशी में राम बारात निकाली जा रही है यही परंपरा तब चली आ रही है लोगों में एक उत्साह एक उमंग देखने को मिली रही। प्रशासन ने किए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम ।




