अयोध्या दीपोत्सव 2025अयोध्या धाम
दीपोत्सव कार्यक्रम स्थल का श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा निरीक्षण किया गया

दीपोत्सव कार्यक्रम स्थल का श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा निरीक्षण किया गया
अयोध्या धाम
दीपोत्सव-2025 के सफल एवं सुरक्षित आयोजन हेतु श्रीमान जिलाधिकारी अयोध्या व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या डॉ0 गौरव ग्रोवर महोदय द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम स्थल का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं विभिन्न प्वाइंटों पर नियुक्त पुलिस बल व्यवस्थाओं की समग्र समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारीगण को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
आज दिनांक 18.10.2025 को श्रीमान जिलाधिकारी अयोध्या व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या डॉ0 गौरव ग्रोवर आगामी दीपोत्सव-2025 के सफल एवं सुरक्षित आयोजन हेतु कार्यक्रम स्थल व सम्पूर्ण क्षेत्र का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था एवं आपातकालीन सेवाओं की तत्परता की समग्र समीक्षा की गई। संपूर्ण कार्यक्रम क्षेत्र को जोन एवं सेक्टरों में विभाजित करते हुए रूट डायवर्जन, पार्किंग, प्रवेश-निकास मार्ग आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन, ड्रोन कैमरों के माध्यम से कार्यक्रम क्षेत्र की निगरानी जिससे भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा जा सकने हेतु संबंधित अधिकारीगण को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।




