अयोध्या दीपोत्सव 2025अयोध्या धाम
दीपोत्सव में बच्चों को मिली “अभिनंदन टोपी” लोढ़ा ग्रुप अयोध्या में बेच रहा है सबसे महंगी जमीन

दीपोत्सव में बच्चों को मिली “अभिनंदन टोपी” लोढ़ा ग्रुप अयोध्या में बेच रहा है सबसे महंगी जमीन
अयोध्या धाम
दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर जहां पूरा शहर राम के नाम में डूबा रहा, वहीं हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने बच्चों को दी कैप ऑफ लव — और बड़ों को दी प्लॉट ऑफ कनफ्यूजन!
कहा जा रहा है कि लोढ़ा ग्रुप अयोध्या में बेच रहा है सबसे महंगी जमीन, लेकिन दीपोत्सव में उसने मुफ्त में बाँट दी “टोपी” — ताकि कोई यह न कह सके कि त्यौहार में कुछ गिफ्ट नहीं मिला।
लोगों ने व्यंग्य में कहा — “बच्चों को टोपी पहनाई, बड़ों को तो पहले से ही चढ़ी हुई है!”
सूत्रों के मुताबिक, अभिनंदन लोढ़ा ने इस अनोखे उपक्रम से उत्तर प्रदेश सरकार की नजरों में अपनी अलग छवि बनाने की कोशिश की है। अब जनता कह रही है —
“लोढ़ा जी, जमीन तो महंगी है, लेकिन आपकी मार्केटिंग ‘धर्मनगरी’ में थोड़ी सस्ती लग रही है!”
कुल मिलाकर दीपोत्सव में इस बार दीयों से ज्यादा चमक रही थी लोढ़ा की कैप — और हर कोई यही पूछ रहा था,
“ये टोपी सिर्फ बच्चों के लिए थी या बड़ों के लिए भी प्रॉपर्टी बुकिंग के साथ फ्री मिलती है?”




