अयोध्या धाम
हनुमानगढ़ी मंदिर में महिला श्रद्धालु का दर्शन के दौरान गुम हुआ पर्स (कीमत करीब ₹13 लाख ) को अयोध्या पुलिस ने खोजकर सुरक्षित वापस किया गया

हनुमानगढ़ी मंदिर में महिला श्रद्धालु का दर्शन के दौरान गुम हुआ पर्स (कीमत करीब ₹13 लाख ) को अयोध्या पुलिस ने खोजकर सुरक्षित वापस किया गया
अयोध्या धाम
आज दिनांक 22.10.2025 को झारखंड के पलामू जनपद की निवासी अनुपमा सिंह पत्नी प्रदीप सिंह, जो वर्तमान में दिल्ली में कार्यरत हैं, हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन हेतु आई थीं। दर्शन-पूजन के दौरान उनका कीमती सामानों से भरा पर्स मंदिर परिसर में कहीं गिर गया। पर्स में सोने की कंगन, मंगलसूत्र, महाराजा अंगूठी, कान की बाली/टप्स (अनुमानित कीमत ₹13 लाख), आईफोन मोबाइल (अनुमानित ₹80,000), नगद ₹29,950 तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना रामजन्मभूमि में ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी सत्य प्रकाश एवं आरक्षी जय प्रकाश ने बिना विलंब किए खोजबीन प्रारंभ की। अथक प्रयासों के बाद उन्होंने पर्स को सुरक्षित रूप से खोजकर अनुपमा सिंह को सुपुर्द किया। अनुपमा सिंह ने अयोध्या पुलिस की सजगता, ईमानदारी और सहयोग भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया।




