
इंद्रपुरम पब्लिक स्कूल में सजी रंग-बिरंगी चित्र प्रदर्शनी, बच्चों की प्रतिभा ने सबका मन मोह लिया
अयोध्या
इंद्रपुरम पब्लिक स्कूल में आज एक भव्य और रंगीन चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों और आकृतियों के माध्यम से इस तरह जीवंत किया कि दर्शक देखते ही रह गए। प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कृति, नारी शक्ति, तकनीकी विकास और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर आकर्षक पेंटिंग्स और क्राफ्ट्स प्रदर्शित किए गए। पूरा स्कूल परिसर रंगों से सराबोर हो उठा और हर कोने में सृजनशीलता की झलक दिखाई दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, स्थानीय कला प्रेमी और अतिथि शामिल हुए। सभी ने विद्यार्थियों की कला और मेहनत की भरपूर सराहना की। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में न केवल रचनात्मकता का विकास होता है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि कला जीवन का अहम हिस्सा है जो हमें संवेदनशीलता और जीवन के विविध रंगों से जोड़ती है।समापन सत्र में श्रेष्ठ कृतियों को सम्मानित किया गया और बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
प्रदर्शनी के आयोजन में स्कूल की प्रबंधक नेहा सिंह की विशेष भूमिका रही।




