अयोध्याराजनीति

जीएसटी सुधारों से हर उपभोक्ता को मिलेगा लाभ : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी 

जीएसटी सुधारों से हर उपभोक्ता को मिलेगा लाभ : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी
अयोध्या
सर्किट हाउस में आयोजित अयोध्या विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जीएसटी सुधार देश की आर्थिक व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक उपभोक्ता है, इसलिए इन सुधारों का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचेगा।
वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार टैक्स ढांचे को सरल बनाने पर कार्य कर रही हैं। पहले जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब लागू था, उनमें से अधिकांश अब शून्य प्रतिशत स्लैब में शामिल की गई हैं। इसी तरह, 12 प्रतिशत स्लैब की करीब 90 प्रतिशत वस्तुएं अब 5 प्रतिशत स्लैब में आ चुकी हैं। इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि बाजार में मांग भी बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि टैक्स दरों में कमी के कारण व्यापारियों को अपने कारोबार के विस्तार का अवसर मिलेगा। जीएसटी का सरलीकरण होने से व्यापारी वर्ग बिना किसी जटिलता के कर भुगतान कर सकेगा। यह व्यवस्था पारदर्शिता लाएगी और कर चोरी की प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगेगा।
कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य आम नागरिक को राहत देना और अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे नए जीएसटी प्रावधानों का पालन करते हुए विकास में सहभागी बनें।
प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जीएसटी में कटौती से व्यापार को नई गति मिली है और आम उपभोक्ताओं को राहत पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने के लिए अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। जीएसटी सुधारों ने व्यापारी वर्ग का विश्वास बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि व्यापार की सुगमता के साथ ही आम उपभोक्ता को भी प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
कार्यशाला में महानगर प्रभारी व क्षेत्रीय मंत्री विजय प्रताप सिंह, विधायक रामचन्दर यादव, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव,  व्यापारी नेता शक्ति सिंह, अतुल सिंह, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, सुशील जायसवाल, वैश्य विनोद जायसवाल, ज्ञान केसरवानी सहित में बड़ी संख्या में व्यापारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!