अयोध्या
काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह की हुई शुरुआत

काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह की हुई शुरुआत
अयोध्या
अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत स्थल शहीद कक्ष जिला कारागार में माल्यार्पण कर काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय अपने साथियों के साथ सुबह शहीद कक्ष पहुंच कर अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
उन्होंने सरकार द्वारा काकोरी एक्शन शताब्दी के प्रति उदासीनता की आलोचना करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों को भुलाने की यह सोची समझी रणनीति है। सरकार क्रांतिकारी आंदोलन के इतिहास पर पर्दा डालने में लगी है। उन्होंने कहा कि इतिहास बदलने की कोशिश को नाकाम करना ही संस्थान का मकसद है।
संस्थान के सदस्यों ने शहीद उद्यान जाकर काकोरी एक्शन के चारों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके योगदान पर भी चर्चा किया।
संस्थान विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा 19 दिसंबर तक काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह मनाने के क्रम की आज विधिवत शुरुआत किया। अगला आयोजन 2 नवंबर को किस्सागोई किया जाएगा। इस मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, विकास सोनकर, रुद्र प्रताप पाण्डेय, उत्पल पाण्डेय, तौफीक अहमद,शानू रहमान, मुशर्रफ खान आदि मौजूद थे।




